अब तक 5 हजार 916 केस: एक दिन में सबसे ज्यादा 96 मरीज ठीक हुए; दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़ और यूपी में घर से निकलने पर मास्क लगाना जरूरी

कोरानावारस संक्रमण के बुधवार को सबसे ज्यादा 95 मरीज ठीक हुए। इससे एक दिन पहले ही 75 मरीज ठीक हुए थे। एक दिन में संक्रमण के मामलों में भी मामूली 8 अंकों की मामूली गिरावट दर्ज की गई और यह 565 रहा। देश में अब इस बीमारी के कुल 5 हजार 916 मरीज हो गए हैं। सबसे ज्यादा 117 नए मामले महाराष्ट्र में और इसके बाद 96 दिल्ली में आए हैं। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शाम 5 बजे बताया कि देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 5 हजार 274 हो गया है। इनमें से 410 मरीज ठीक हुए, जबकि 149 की मौत हो चुकी है।

वायरस के फैलाव को रोकने के लिए दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़ और यूपी में घर से निकलने पर मुंह पर कपड़ा बांधना या मास्क लगाना जरूरी कर दिया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा- चेहरे पर मास्क पहनने से कोरोना वायरस के प्रसार को काफी हद तक कम किया जा सकता है। इसलिए घर से बाहर निकलते समय चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य करने का निर्णय लिया गया है। आप क्लॉथ मास्क का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

डॉक्टरों पर हमले पर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया
इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने देश के कई हिस्सों में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ पर हमले और उनसे दुर्व्यवहार की खबरों पर संज्ञान लिया है। कोर्ट ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के मन में डर बैठ रहा है। राज्य सरकारों और पुलिस-प्रशासन की यह जिम्मेदारी है कि जिन जगहों पर कोरोना के मरीज पाए गए हैं या जहां क्वारैंटाइन किए गए लोगों को रखा गया है, वहां लोगों की स्क्रीनिंग के लिए पहुंचने वाले मेडिकल स्टाफ को जरूरी सुरक्षा मुहैया कराए।

राज्यों की स्थिति

  • दिल्ली, संक्रमित 669: राजधानी में बुधवार को 93 नए केस मिले। कोरोना के 35 मरीज आईसीयू में और 8 वेंटिलेटर पर हैं। यहां बुधवार को संक्रमण के 20 हॉटस्पॉट चिह्नित करके सील कर दिए गए हैं। इन स्थानों पर हर तरह के मूवमेंट पर पाबंदी होगी। यहां पुलिस का एक एएसआई पॉजिटिव मिला। उसे इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है। एएसआई के परिवार को क्वारैंटाइन करने के साथ ही कॉलोनी में लॉकडाउन की सख्ती बढ़ाई गई है। उधर, एलजी अनिल बैजल ने लोगों से अपील की है कि वे शब-ए-बारात पर घरों से न निकलें और परिवार की सुरक्षा के लिए घर में ही दुआ करें।
  • महाराष्ट्र, संक्रमित 1135: यहां बुधवार को 117 और पॉजिटिव केस मिलने से मरीजों की संख्या 1135 हो गई। इनमें 44 मुंबई और 9 पुणे में सामने आए। पुणे में 44 साल के व्यक्ति की संक्रमण के चलते मौत हो गई। उसे डायबिटीज की शिकायत थी। नागपुर में तब्लीगी जमात से जुड़े 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। वे एक मस्जिद में ठहरे थे, सभी को यहीं पर क्वारैंटाइन कर दिया गया है। दूसरी ओर, मुंबई के बांद्रा वेस्ट के एक अस्पताल में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने घटिया क्वालिटी के पीपीई किट दिए जाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।
  • मध्यप्रदेश, संक्रमित 341: राज्य में संक्रमण को देखते हुए राजधानी भोपाल, इंदौर और उज्जैन को सील करने के आदेश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि इन स्थानों पर जिला प्रशासन के जरिए ही जरूरी चीजों की आपूर्त कराई जाएगी। इस बीच, प्रदेश में बुधवार को 51 नए संक्रमित मिले। अकेले इंदौर में ही 22 पॉजिटिव केस मिले। इंदौर में अब संक्रमितों की संख्या 173 हो गई है, 22 मरीजों की मौत हुई है। भोपाल में पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद विभाग के कई अफसर आइसोलेशन में गए। आज राजधानी में टोटल लॉकडाउन का तीसरा दिन है।
  • राजस्थान, संक्रमित 383: स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बुधवार को जयपुर, बीकानेर और बांसवाड़ा में 20 नए संक्रमित मिले। प्रदेश का भीलवाड़ा जिला महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है, लेकिन अब वहां स्थिति कुछ नियंत्रण में है।
  • उत्तरप्रदेश, संक्रमित 361: यूपी में नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ समेत 15 जिले सील, अब सिर्फ जरूरी सामान की होम डिलीवरी होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों के लिए 50 लाख रुपए के बीमा कवर का ऐलान किया। वहीं, नोएडा में हरौला गांव के करीब 150 लोग कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए, सभी को मंगलवार देर रात क्वारैंटाइन किया गया।
  • गुजरात, संक्रमित 186: यहां बुधवार को 4 नए केस सामने आए। कोरोना से जामनगर में 14 महीने के बच्चे की मंगलवार को मौत हो गई। प्रशासन अब संक्रमण के सोर्स का पता लगा रहा है। माता-पिता को आइसोलेशन में भेजा दिया गया है। इनमें भी किसी तरह के लक्षण नहीं हैं। गांव को सील कर दिया गया है। इससे पहले अहमदाबाद में तब्लीगी जमात के सदस्यों को क्वारैंटाइन किया गया। प्रदेश में कोरोना से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। सूरत में पुलिस ने पोस्टर दिखाकर लोगों को महामारी के प्रति जागरूक किया।

उम्रदराज और ज्यादा संक्रमण के खतरे वालों की जांच को प्राथमिकता
सरकार की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि चेन ऑफ ट्रांसमिशन तोड़ने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कदम उठा रही हैं। सरकार भविष्य में कभी हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्विन की कमी नहीं होने देगी। देश में बन रहे कोरोना के अलग-अलग हॉटस्पॉट पर लॉकडाउन की सख्ती बढ़ाई गई है। एक गलती भारी नुकसान पहुंचा सकती है। कुछ लोगों में शुरुआती चरण में कोरोना के लक्षण नहीं मिलते यह चिंताजनक है। अभी कहा नहीं जा सकता है कि कहां पर मामले ज्यादा हैं। देश में जहां एक भी मौत होती है उसे हम गंभीरता से ले रहे हैं। उम्रदराज और संक्रमण का ज्यादा खतरा होने वालों की जांच को प्राथमिकता दी जा रही है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Coronavirus | Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Rajasthan Uttar Pradesh Madhya Pradesh Indore Haryana Bihar Punjab Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-live-today-news-updates-delhi-kerala-maharashtra-rajasthan-haryana-cases-novel-corona-covid-19-death-toll-127132416.html

Post a Comment

0 Comments