जो हमारे देश के खिलाफ काम करे, उसका सामान हम क्यों लें? मैं चीन में बना सामान इस्तेमाल नहीं करूंगा: संजय डालमिया

चीन समेत कोई भी देश जो हमारे खिलाफ काम कर रहा है, हमें उसका सामान क्यों इस्तेमाल करना चाहिए? मैं खुद चीन में बना एक भी सामान इस्तेमाल नहीं करूंगा। जाने-माने उद्योगपति संजय डालमिया ने चीन के सामानों के खिलाफ देश में जारी मुहिम का समर्थन करते हुए ये बात कही।

दैनिक भास्कर से विशेष बातचीत में डालमिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन ने कहा, ‘‘चीन ने एक साथ कई गड़बड़ियां की हैं। इससे हमारे देश को परेशानियां हो रही हैं। कोई भी देश जो हमारे खिलाफ काम करे, हम उसका सामान क्यों इस्तेमाल करें? हमें चीन के साथ-साथ पाकिस्तान के सामानों का इस्तेमाल भी तत्काल बंद कर देना चाहिए।’’

डालमिया ने कहा, ‘‘इससे दुनिया में एक संदेश जाएगा कि भारत के खिलाफ कदम उठाया तो उन्हें भारत के बड़े बाजार से हाथ गंवाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भारत बहुत बड़ा बाजार है और कोई भी देश इसकी अनदेखी नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि आजादी से पहले हमने अंग्रेजों के सामानों का बहिष्कार कर उन्हें घुटने पर ला दिया था। अब भी हमें यही दोहराने की जरूरत है।’’

लोगों को जागरूक करने की जरूरत: डालमिया

पाकिस्तान के लाहौर में जन्मे 76 साल के संजय डालमिया कहते हैं, ‘‘मैं खुद चीन में बने उत्पादों का इस्तेमाल नहीं करूंगा। मैं मीडिया से अपील करता हूं कि वह चीन में बने उत्पादों की जानकारी समाचार-पत्र, मैगजीन, टेलीविजन चैनल आदि माध्यमों पर जारी करे, ताकि मुझे और देश के सभी लोगों को पता चल सके कौन-कौन से उत्पाद चीन में बने हैं।’’

उपभोक्ता के तौर पर हम चीनी प्रोडक्ट का इस्तेमाल बंद कर सकते हैं

राज्यसभा सांसद रह चुके उद्योगपति संजय डालमिया ने कहा, ‘‘चीन का बहिष्कार करने से हो सकता है शुरू में 100% जरूरत पूरी न कर पाएं। लेकिन 70% जरूरत तो पूरी कर सकेंगे। कुछ इंडस्ट्रीज को चीन पर निर्भरता कम करने में समय लग सकता है। लेकिन उपभोक्ता के तौर पर तो हम चीन के उत्पादों का बहिष्कार कर सकते हैं।दुनिया में मैसेज जाएगा कि भारत के खिलाफ जाने पर भारत का बाजार भी गंवाना होगा।’’

लद्दाख के शिक्षाविद सोनम वांगचुक ने शुरू की है मुहिम

मालूम हो, चीन को सबक सिखाने के लिए बीते सप्ताह शिक्षाविद और इनोवेटर सोनम वांगचुक ने देश में मेड इन चाइना सामान का बहिष्कार करने की मुहिम शुरू की है। उन्होंने कहा है कि चीनी सामान का इतने बड़े पैमाने पर बायकॉट किया जाए कि उसकी अर्थव्यवस्था टूट जाए। इस मुहिम को देश में भारी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने एक सप्ताह में चीनी सॉफ्टवेयर और एक साल में चीनी हार्डवेयर के बहिष्कार का प्रस्वाव लोगों के सामने रखा।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
डालमिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन संजय डालमिया। (फाइल)


from Dainik Bhaskar /business/news/why-should-we-take-the-goods-of-those-who-work-against-our-country-i-will-not-use-stuff-made-in-china-dalmia-127394281.html

Post a Comment

0 Comments