आज होगी NEET, रिया के बाद कंगना भी ड्रग्स केस की जांच के घेरे में; वर्चुअल प्रचार में शाह से आगे निकले नीतीश

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड में शुरू हुई ड्रग्स कंट्रोवर्सी उलझती जा रही है। सचिन पायलट ने एक बार फिर अशोक गहलोत के नाम चिट्‌ठी लिखी है। टाटा संस और शापूरजी पालनजी ग्रुप भी आमने-सामने हैं। बहरहाल, शुरू करते हैं मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ...

आज इन 4 इवेंट्स पर रहेगी नजर

1. मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट के लिए NEET-UG 2020 की परीक्षा होगी। इसमें करीब 15 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे। हेल्थ मिनिस्ट्री ने इसे लेकर एसओपी जारी की है।

2. प्रधानमंत्री मोदी बिहार के लिए 900 करोड़ रुपए की 3 योजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। ये योजनाएं ऑयल पाइपलाइन और एलपीजी से जुड़ी हैं।

3. इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे की सीरीज का दूसरा मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने पहला वनडे 19 रन से जीता था।

4. टेनिस ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के मेन्स सिंगल्स फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रिया के वर्ल्ड नंबर-3 डोमिनिक थिएम और जर्मनी के वर्ल्ड नंबर-7 एलेक्जेंडर ज्वेरेव आमने-सामने होंगे।

अब कल की 7 महत्वपूर्ण खबरें

1. पायलट की चिट्‌ठी गहलोत के नाम

कांग्रेस में बगावत के बाद वापसी कर चुके सचिन पायलट ने एक बार फिर सीएम अशोक गहलोत को चिट्‌ठी लिखी है। करीब 10 दिन पहले लिखी गई इस चिट्‌ठी में पायलट ने गहलोत को 2018 के चुनावी वादे की याद दिलायी है। इसमें उन्होंने नौकरियों में गुर्जर समेत 5 जातियों को 5% आरक्षण नहीं मिलने का मुद्दा उठाया है। -पढ़ें पूरी खबर

2. कंगना के खिलाफ शुरू हुई जांच

मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने कंगना के खिलाफ भी ड्रग्स मामले की जांच शुरू कर दी है। इस पर कंगना ने ट्विटर पर सोमनाथ मंदिर की फोटो पोस्ट कर दी। लिखा, "क्रूरता-अन्याय कितने भी शक्तिशाली हों, जीत भक्ति की होती है, हर हर महादेव।" -पढ़ें पूरी खबर

3. पंखे और बिस्तर के बिना कट रही रिया की रातें

ड्रग्स केस में गिरफ्तार रिया को जेल में टेबल फैन मिल जाएगा। कोर्ट ने इजाजत दी है। रिया की पिछली 3 रातें पंखे-बिस्तर के बिना ही गुजरीं। फिलहाल रिया को कंबल और चादर दी गई है। इस बीच, ड्रग्स मामले में एनसीबी ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है। -पढ़ें पूरी खबर

4. बिहार में वर्चुअल प्रचार, शाह से आगे निकले नीतीश

बिहार विधानसभा चुनाव में वर्चुअल प्रचार हावी है। गृह मंत्री अमित शाह ने 7 जून को वर्चुअल जन-संवाद किया था, जिसे अब तक 39 लाख स्क्रीन पर देखा गया। वहीं, 7 सितंबर को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार का ‘निश्चय-संवाद’ लाइव ही 44.14 लाख स्क्रीन पर देखा गया। -पढ़ें पूरी खबर

5. टाटा संस के 2% शेयर गिरवी रखना चाहता है शापूरजी ग्रुप

टाटा संस और शापूरजी पालनजी ग्रुप एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं। शापूरजी ग्रुप कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट बिजनेस में नकदी के लिए टाटा संस के 2% शेयर गिरवी रखना चाहता है। इससे उसे 11 हजार करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है। इसके खिलाफ टाटा संस ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। -पढ़ें पूरी खबर

6. किम जोंग ने अफसरों को दी मौत की सजा

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अपने पांच अफसरों को मौत की सजा दे दी। अधिकारियों ने देश की अर्थव्यवस्था पर सवाल उठाए थे। हाल ही में किम जोंग ने कोरोना की रोकथाम के लिए चीन से आने वालों को गोली मारने का आदेश दिया था। -पढ़ें पूरी खबर

7. 37% तक लुढ़कने के बाद भी रिकवर कर रहे हैं स्टॉक मार्केट

सेंसेक्स और निफ्टी-50 ही नहीं, बल्कि अमेरिका के डाउ जोंस इंडस्ट्रियल इंडेक्स और एसएंडपी 500 इंडेक्स भी 37% तक की गिरावट के बाद 6 महीने में ही अपने पुराने स्तर पर लौट रहे हैं। दूसरी ओर, 7 अगस्त को 56 हजार रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंचने के बाद सोना लगातार फिसल रहा है। -पढ़ें पूरी खबर

अब 13 सितंबर का इतिहास

1929: लाहौर जेल में भूख हड़ताल के 63 दिनों के बाद जतिन दास की मौत हो गई।

2002: इजरायल ने फिलिस्तीन अधिकृत गाजा पट्टी पर हमला किया।

2008: दिल्ली में तीन जगहों पर 30 मिनट के दरमियान 4 बम ब्लास्ट हुए। इनमें 19 लोगों की मौत और 90 से ज्यादा घायल हुए।

जाते-जाते जिक्र देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का। उन्होंने 1948 में आज ही के दिन भारतीय सेना को हैदराबाद में घुसकर कार्रवाई करने और उसे भारतीय संघ के साथ मिलाने का आदेश दिया था।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Today will be NEET, after Riya Kangana is also under investigation for drugs case; Nitish overtakes Shah in virtual publicity


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3k9zPEw

Post a Comment

0 Comments